Voting has begun for 15 Karnataka assembly seats that fell vacant after rebel Congress and JD(S) MLAs were disqualified by the Speaker for violating their party whip and allowing rival BJP to prop up its government, is underway on Thursday.The ruling BJP which needs six more seats to remain in power in the southern state. The BS Yediyurappa government has a wafer-thin majority of 106 MLAs, including an Independent lawmaker, in the current 207-member Assembly.
कर्नाटक में 15 विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है. होने हैं. सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी. उपचुनाव के नतीजे 9 दिसंबर को आएंगे. ये उपचुनाव येदुरप्पा सरकार के लिए बड़ी परीक्षा माना जा रहा है. उपचुनाव के परिणामों से तय होगा कि कर्नाटक में चार महीने पुरानी बीजेपी सरकार टिकी रहेगी या गिर जाएगी. आपको बता दें कि इन 15 सीटों में से कम से कम 6 सीटों पर जीत येदियुरप्पा सरकार के लिए बहुत जरूरी है.